जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत आजादनगर रोड नंबर 8 में गुरुवार देर रात लागभग 10 : 00 बजे के आसपास दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में एक युवक नियाब हुसैन (22) साल घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अपने साथ एमजीएम अस्पताल लेकर गई है. जहां उसका इलाज चल रहा है बताया जाता है कि तीन से चार राउंड फायरिंग हुई है. युवक को पत्थर भी लगने की खबर है।
जिससे वह घायल हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार दो पड़ोसियों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था गुरुवार को विवाद ज्यादा गहरा गया. जिसके बाद एक पक्ष ने गोलीबारी कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisements