ये हत्या टेंडर मर्डर है.. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले….जिस जिला में चार-चार एसपी हो उस जिला में अपराधी बेलगाम चिंता का विषय…
जमशेदपुर : झामुमो नेता सह फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा कि मानगो के इतिहास में पहली बार किसी अपराधी ने टांडा नमक युक के साथ पुलिस को अपना निशाना बना कर गोली मारी है। ये घटना पूर्वी सिंहभूम ज़िला प्रशासन के लिए चुनौती है। बेलगाम अपराधी ने अपने बढ़ते मनोबल को दिखाया है। दिन दहाड़े गोली चला कर मानगो वासियों को भए भीत किया है। बाबर खान ने कहा पुलिस पब्लिक कॉर्डिनेशन समित की बैठक से ही अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकता है। बाबर खान ने कहा कुछ महा पहले हत्या के स्थान पर बम बाजी हुई थी अगर ज़िला प्रशासन उस समय मामले को संज्ञान में लेकर अनुसंधान करती तो हत्या की घटना नहीं होती।
Advertisements