जमशेदपुर : आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मानिक मल्लिक आजसू पार्टी में नही था और जो लोग झामुमो में सदस्यता लिए है वो आजसू पार्टी या आजसू परिवार का एक भी सदस्य नही बल्कि सारे लोग मल्लिक परिवार के सदस्य है और झामुमो में मल्लिक परिवार शामिल हुआ है ,आजसू पार्टी से मानिक मल्लिक को पूर्व के चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में फटकार लगाई थी और पिछले 4 वर्षो से पार्टी के किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं रहा और अंततः उसे ढाई वर्ष पूर्व ही पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप में उसको निष्कासित कर दिया था निष्कासन के बाद मानिक मल्लिक सेवा ही लक्ष्य नामक संस्था पर कार्य करता था।
Advertisements