जमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता व झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती सोमवार को मनाई गई. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस में रविवार को शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. सभी ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर नमन किया. इसमें झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सविता महतो, मोहन कर्माकर, झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी समेत झामुमो के कई गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान शहीद निर्मल महतो अमर रहे के नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. झामुमो सहित अन्य पार्टी के लोगों ने भी शहीद निर्मल महतो की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया।
Advertisements