जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मानगो के विद्युत कार्यपालिका अभियंता कपिल निरंजन तिग्गा से मुलाकात किया। विद्युत कार्यपालिक अभियंता को अंसार खान ने बताया जवाहर नगर रोड नंबर 13 और गुलाब बाग फेस टू में अभी तक ट्रांसफर नहीं लगा है और वारिस कॉलोनी में बिजली पोल भी नहीं लगाया गया है।
बिजली विभाग के अभियंता ने अपने पदाधिकारी को ऑफिस में बुलाकर फॉरेन निर्देश दिया है कल गुलाब बाग फेस टू और जवाहर नगर रोड नंबर 13 में ट्रांसफार्मर लगना चाहिए। अभियंता कपिल रंजन ने कहा है कल दोनों जगह ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे और वारिस कॉलोनी में बिजली के पोल अगले हफ्ते से काम शुरू किया जाएगा। अंसार खान ने कहा ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण बस्ती वासियों को काफी परेशानी हो रही थी इंशाल्लाह बस्ती वासियों को कल के बाद परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। आज प्रतिनिधि मंडल में जुबेर मलिक, अनवर उल हक, मोहम्मद शादाब अख्तर, मोहम्मद मुजाहिद, लाल भाई, मोहम्मद सोनू, टिंकू, मोहम्मद राशिद, पिंकू, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद आरजू खान, आदिल खान आदि मौजूद थे।