जमशेदपुर : महिला थाना साकची में महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न NGO के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में जिले में कहीं भी महिला उत्पीडन, घरेलू हिंसा, बाल विवाह से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होने पर उसे प्राथमिकता देते हुए सूचनाओं को साझा कर सहयोग उपलब्ध कराने के बिंदु पर चर्चा की गई। साथ ही इमरजेंसी नंबर 112 के बारे में बताते हुए आपस में सामंजस्य स्थापित कर प्रचार प्रसार के लिए कदम उठाए जाने की चर्चा की गई। स्कूल ,कॉलेज,कोचिंग सेंटर में निरीक्षण कर बच्चियों को समाज में महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाओं के कारण तथा घटना होने पर कानून प्रदत प्रावधानों के संबंध में जागरूक करने के विषय में चर्चा की गई।
Advertisements