जमशेदपुर : राजीव रंजन सिंह (आइपीएस) रिटायर्ड सह अध्यक्ष बिरसा युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के नेतृत्व में मेगा साइकिल रैली मातृ दिवस के अवसर पर दिनांक 14/05/2023 को प्रातः 6 बजे से 7:30 तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप कॉन्वेंट स्कूल मैदान से स्ट्रेट माइल रोड होते हुए, कदमा गणेश पूजा मैदान से के.एस लिंक रोड होते हुए से वापस कॉन्वेंट स्कूल ग्राउंड तक आयोजित किया जा रहा है। इस रैली का एकमात्र उद्देश्य है कि जमशेदपुर शहरवासियों में हफ्ता में एक दिन साइकिल अपनाने के लिए प्रेरित करना ताकि पर्यावरण संरक्षण में यहां के वासियों का योगदान हो सके। इस रैली में शहरवासियों को गणमान्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का अपील किया गया है।
Advertisements