जमशेदपुर : कदमा शहीद निर्मल महतो समाधी मैदान में बने सभा मंच का विधिवत पुजा अर्चना के साथ उदघाटन माननीय बन्ना गुप्ता ने किया! इस अवसर पर माननीय ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, माननीय घाटशिला विधायक राम दास सोरेन, झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो की पुत्री सहित सैकड़ो कांग्रेस और जे एम एम के कार्यकर्ता उपस्थित थे! अपने संबोधन में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय निर्मल दा समाधी मैदान में हर वर्ष कई बड़े कार्यकर्म वर्षो से आयोजित होते आए हैं, जिसमें अस्थाई रूप से मंच का निर्माण होता था, इन्ही को देखते हुए स्थाई मंच का निर्माण किया गया हैंm
Advertisements