जमशेदपुर : रामनवमी पर उपजे विवाद पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करीब 24 घंटे बाद बयान जारी किया है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि जमशेदपुर के कुछ अधिकारियों ने हिंदू भावना को आघात करने का जो कार्य किया हैं, उसे बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेंगे. 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री के जमशेदपुर आगमन पर ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग करेंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता कहा कि जमशेदपुर की जनता और रामभक्तों ने जिस संयम और श्रद्धा के साथ आज पूरे मामले में सहयोग किया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करते है।
Advertisements