जमशेदपुर : सोनारी पंचवटी नगर से 4 बच्चों की मां पिछले 1 महीना से लापता है. महिला का नाम बिजली धीवर, पति- रवि धीवर, पता:- H-MO. 938, पंचवटी नगर, सोनारी की रहने वाली है. पति ने बताया की 25 मई को वह बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई. पति रवि धीवर का कहना है कि वह अपने स्तर से बहुत खोजबीन किये पर. कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. इससे पहले भी वह बिना बताये चली जाती थी फिर चली आती थी. लेकिन 25 मई वो घर से निकली फिर नही लौटी बताया जा रहा है कि बिजली धीवर का दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं हैं. उसका इलाज चल रहा था. लापता महिला का हुलिया इस प्रकार है। रंग – सावला, कद – 5 फीट, चेहरा गोल बताया जा रहा है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

