जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा विधायक मंगल कालिंदी ने पेश की मानवता की मिशाल जा रहे थे विजया दशमी सामारहों में मगर जैसे ही उन्हें पता चला एक आर्थिक रूप से कमजोर युवक इलाज के अभाव में घर पर ही पड़ा हुआ है तो उन्होंने अभिलंब परसुडीह निवासी सज्जन चौहान के पुत्र अमित सिंह को कुछ दिन पूर्व ही पैरालिसिस मार दिया एवं उसके सर मे भी अंदरूनी चोट लगी है एवम उनके पिताजी को भी दिल दौरा दो बार पड़ चुका है पैसे के आभाव में वह अपने बेटे का इलाज नहीं कर पा रहे हैं एमजीएम हॉस्पिटल ने उनके पुत्र को रीम्स रांची में ट्रांसफर कर दिया मगर पैसे के अभाव में जा ना सके जब इसकी सूचना विधयाक को मिली तो उनहोने एंबुलेंस की व्यवस्था कराई एव इलाज हेतु हर संभव मदद करने का बात कही।
Advertisements