जमशेदपुर : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल (एमएनपीएस) में बुधवार की सुबह 11वीं कक्षा के एक छात्र ने साथ पढ़ने वाली छात्रा की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गयी. छात्रा के सिर से खून बहता देख छात्र ने उसे बाथरूम में बंदकर स्कूल से फरार हो गया. छात्रा की चीख सुन शिक्षकेतर कर्मचारियों और शिक्षकों ने उसे बाथरूम से बाहर निकाला और इलाज के लिए टीएमएच भेजा. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को टीसी दे दिया है. स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद वह जांच कर रही है।
परीक्षा के दौरान कक्षा से बाहर बुलाकर पीटा
स्कूल में इन दिनों परीक्षा चल रही है. आरोपी छात्र को भी परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन वह परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, लेकिन, यूनिफॉर्म में स्कूल पहुंचा था. परीक्षा दे रही छात्रा की कक्षा में वह पहुंचा और शिक्षिका को कहा कि उक्त छात्रा को एग्जामिनेशन को-ऑर्डिनेटर स्कूल डायरी के साथ बुला रही है. शिक्षिका ने उसे छात्र के साथ जाने दिया. छात्रा जैसे ही एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकली, उसे बाथरूम के पास दीवार के सहारे खड़ा किया और कई तमाचे जड़ दिये. सिर पर हाथ के कड़े से वार किया, जिससे छात्रा के सिर से खून बहने लगा. खून बहता देख आरोपी छात्र उसे बाथरूम में बंद कर बाहर से कुंडी लगा फरार हो गया. देर रात दोनों ने फोन पर की थी बात में दोनों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया. छानबीन के बाद पाया गया कि आरोपी छात्र ने मंगलवार की देर रात छात्रा से फोन पर बात की थी।
प्रिंसिपल आशु तिवारी ने कहा …
घटना बहुत दुखद है. शिक्षा के मंदिर में मारपीट की घटना चिंतनीय है. इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके, इसके लिए विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों की भी आने वाले दिनों में काउंसेलिंग की जायेगी. एमएनपीएस 11वीं कक्षा के हैं. छात्रा की चीख सुनकर शिक्षक और कर्मचारियों ने बाहर निकाला इलाज के लिए टीएमएच भेजा।