जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाश ने बोड़ाम के व्यक्ति विकास कुमार से मोबाइल और ₹10000 लूट लिया था। विकास कुमार बोड़ाम के मिर्जाडीह के रहने वाले हैं। इस मामले में विकास कुमार के आवेदन पर एमजीएम थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पता चला कि यह घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंद नगर के रहने वाले राजा बनर्जी ने अंजाम दी है। पुलिस ने छापामारी कर राजा बनर्जी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने मंगलवार को बताया कि राजा बनर्जी को जेल भेज दिया गया है।
Advertisements