JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के एक बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित तमाड़िया बस्ती मध्य विद्यालय में बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई है. विद्यालय में छुट्टी के बाद कक्षा तीन के छात्र को क्लास में साेते हुए बाहर से ताला लगाकर शिक्षक चले गए. स्कूल बंद हाेने के करीब एक घंटे बाद बच्चे की जब नींद खुली ताे वाह क्लास रूम के गेट के पास जाकर चिल्लाने लगा. इसके बाद वहां से गुजर रही एक महिला ने आवाज सुनी ताे उसने इसकी जानकारी स्कूल की एचएम ज्योत्सना सिन्हा काे दी. इसके बाद स्कूल के कमरे काे खाेलकर बच्चे काे बाहर निकाला गया।
Advertisements