जमशेदपुर : भतीजी ने चाची अंजनी सिंह पर लगाया अवैध कब्जा एवं रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मकान नम्बर -160, लाइन नम्बर -5, भालूबासा के एक कमरे का ताला तोड़कर मेरी दादी की एक पुराने समय की सन्दूक था जिसमे करीब 20 हजार रुपये कैश सोने की कान की बाली एवं अन्य जरूरी कागजात थे एवं छज्जे के ऊपर रखी हुई पीतल एवं कासे, एलमुनियम एवं पीतल के बर्तन उसे चोरी कर लिए है और कुछ समानो को बाहर निकाल कर अपना दो अलमीरा एवं टेबल घुसा कर उस कमरे में अपना ताला लगा दिया है।
उन्होंने चाची पर अंजनी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार बार हमलोगों को चाची के द्वारा धमकाया जाता है की तुम तीनो को जान से मार कर पूरे घर पर कब्जा कर लेंगे इन्ही कारणों से पिछले वर्ष 26 जुलाई 2022 को केस संख्या 143/22 मेरे पिता की हत्या कर दी गयी थी हमलोगों को डर है की हमलोगों की हत्या भी हो सकती है।
भतीजी ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है कि माता पिता दोनो नही है मैं और हमसे छोटी 17 वर्ष की मेरी बहन तान्या सिंह एवं मेरी दादी साथ मे रहते है हमलोगों के पढाई लिखाई एवं खाने पीने के लिए आमदनी का कोई जरिया नही है इसलिए हम चाहते है की मेरे पिता के मकान को जो मेरे दो चाचा चंद्रबली सिंह, अरविंद सिंह ने अवैध रूप से कब्जा कर लिए है उसे कब्जा मुक्त करवा दे जिससे की हम उस मकान को किराया में लगा कर अपनी और छोटी बहन एवं दादी का जीविका चला सकूं।