जमशेदपुर : घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह पंचवटी रोड निवासी टाटा स्टीलकर्मी नीलाद्री सेन के घर की है। बुधवार की देर रात चोरों ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह पंचवटी रोड के रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी नीलाद्री सेन के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के पहले चोरों ने किचन में रखे चिकन-चिल्ली को खाया और बाहर भौंक रहे कुत्तों को बिस्कुट देकर शांत कराया और फिर आसानी से घटना को अंजाम देकर चलते बने. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची जांच करने. इसके बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
नाइट ड्यूटी पर थे टाटा स्टीलकर्मी….
घटना की रात नीलाद्री सेन नाइट ड्यूटी पर थे. वे गुरुवार की सुबह 6 बजे के बाद अपने घर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि घर के सभी सदस्य सो रहे हैं. मेन गेट पर रॉड लगा हुआ है. आवाज देने पर पत्नी सोनामुनी सेन जाग गयी. भीतर जाने पर देखा कि घर के सामान बिखरे हुये हैं. पास में ही रॉड पड़ा हुआ था।