जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के आकाश दीप प्लाजा के गेट के पास गिरकर धतकीडीह के रहने वाले 43 वर्षीय अफरोज मल्लिक की मौत हो गई. अफरोज मल्लिक आकाशदीप प्लाजा में इलाज कराने के लिए गया था. इधर आजसू नेता अप्पू तिवारी ने अफरोज मल्लिक को देखा और उसके परिजनों को सूचना दिया. परिजन मौके पर पहुंचे और एम्बुलेस को द्वारा अफरोज को टीएमएच लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. बताया जाता है कि अफरोज को दिल की बीमारी थी, उसका इलाज बिष्टुपुर स्थित स्टील सिटी नर्सिंग होम में चल रहा था. वह आकाशदीप प्लाजा में इलाज करवाने आया था. जैसे ही वह गेट के पास पहुंचा वैसे ही गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा।
Advertisements