सरायकेला : सरायकेला जिले के कपाली ओपी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान स्कूटी से गांजा की तस्करी करते एक महिला समेत तस्कर को 2.4 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि कपाली पुलिस द्वारा सुबह 4 बजे अलबेला गार्डन के पास पुलिस द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इस दौरान पुलिस ने स्कूटी (संख्या JH05DC 2140) पर सवार मोहम्मद परवेज एवं एक महिला सिमरन निगार को रुकवा कर गाड़ी की तलाशी लेने पर इनके स्कूटी में रखे 2.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये दोनों स्कूटी से क्षेत्र के आसपास गांजा की तस्करी किया करते थे. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
NEWS : एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 2.4 किलोग्राम गांजा के साथ महिला समेत एक तस्कर भी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements