जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित सिदगोड़ा सूर्य मंदिर शिवालय में पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवारी को पूजा करने के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के तमाम सदस्यगण श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखे। वहीं, संध्याकाल में मंदिर परिसर के आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में सूर्य मंदिर समिति के द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग के स्वरूप की विधिवत पूजन एवं महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव के श्री सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, घृष्णेश्वर, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, बैद्यनाथ, रामेश्वरम और मल्लिकार्जुन के स्वरूप को भक्तिमय माहौल के बीच बहुत ही आकर्षक एवं भव्य रूप से दर्शाया गया है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सपरिवार द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर तस्वीर ली। इस संबंध में जानकारी देते हुए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सूर्य मंदिर समिति पूरे वर्ष भर विभिन्न धार्मिक, समाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के जरिये संस्कृति संरक्षण एवं विश्व कल्याण हेतु कार्य करती है। इसी कड़ी में, आध्यात्मिक स्थल शंख मैदान में द्वादश ज्योतिर्लिंग के स्वरूप की स्थापना की गई है। जो पूरे सावन श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए शंख मैदान में विद्यमान रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरी सोमवारी के दिन सामूहिक जलाभिषेक यात्रा की तैयारी भी पूरे जोर-शोर से चल रही है। यात्रा की सफलता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारियां की जा रही है।
इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सावन महोत्सव के संयोजक रामबाबू तिवारी, सह संयोजक राकेश सिंह, द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रभारी अमरजीत सिंह राजा, सुशांत पांडा, कल्याणी शरण, गुंजन यादव, खेमलाल चौधरी, पवन अग्रवाल, शैलेश गुप्ता, प्रेम झा, तजिंदर सिंह जॉनी, बोलटू सरकार, अमित अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, विकास शर्मा, रॉकी सिंह, सतीश सिंह, अमित मिश्रा, संजय, बंटी सिंह, उमेश गिरी, आकाश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisements