जमशेदपुर : विक्षिप्त का इलाज करवाना जवान को पड़ा महंगा। विक्षिप्त का इलाज करने पुलिस एमजीएम लाई विक्षिप्त ने पुलिस को ही मारकर किया घायल। फिर पुलिस जवान का ही करना पड़ा इलाज। कहा विक्षप्त का सिर फटा था वह मेरा ही सिर मारकर फोड़ा दिया। विक्षप्त को बांधकर किया गया साकची थाना के हवाले।जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में अफरातफरी तब मच गया जब कोई थाना गाड़ी एक विक्षिप्त व्यक्ति को सड़क पर सिर फटा खून बहता देख उसे एमजीएम अस्पताल लाकर छोड़ दिया जहा उस विक्षिप्त का अस्प्ताल के जवानों ने इलाज करवा देने का सोचा फिर क्या था वह विक्षिप्त सामने उस जवान का पत्थर उठा सिर फोड़ दिया जहा एम्बुलेंस का शीशा भी फोड़ दिया जहा अस्प्ताल में अफरातफरी मच गई जहा जवानों ने उसे पट्टी बांध उसका हाथ बांध साक्ची थाना के हवाले किया। जहा घायल जवान ने बताया समझ मे नही आया कि किस टाइप का यह व्यक्ति है इलाज करवाना महंगा पड़ा उसने ही मेरा सिर फोड़ दिया।
