जमशेदपुर : आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट के आरोपों में पूर्व आजसू नेता मुन्ना सिंह उर्फ़ ब्रजेश सिंह को कदमा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार देर रात को पुलिस ने मुन्ना सिंह उर्फ ब्रजेश सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आई और उसके बाद मुन्ना सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला तब सामने आया जब महिला की लिखित शिकायत पर मुन्ना सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
https://www.facebook.com/share/v/c4irnf4iVTCyP3Ti/?mibextid=xfxF2i
घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला हाई प्रोफाइल बन गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस मामले को लेकर जोरदार विरोध किया और गिरफ्तारी की माँग उठाई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जमशेदपुर दौरे के दौरान मुन्ना सिंह की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया था. इस बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच, आजसू पार्टी ने मुन्ना सिंह की प्राथमिक सदस्यता खत्म करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।