जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना पुलिस ने बजरंग टेकरी के रहने वाले अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। अजय कुमार के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद की है। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया। बताते हैं कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अजय कुमार तमंचा लेकर घूम रहा है। उसमें एक सब्जी विक्रेता को धमकी दी थी और उसे पिस्टल निकाल कर दिखाया था। इसी को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई थी। बता देंगे पुलिस अजय की तलाश में निकली तो अजय पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ।
Advertisements