जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के रहने वाले 8 युवकों ने एक युवक को बाइक पर बैठाकर पुल के उसपार लेकर गया और आदित्यपुर में उसके साथ मारपीट की. इस बीच रुपये और मोबाइल की छिनतई भी कर ली. मामला बिष्टूपुर थाने तक पहुंचने पर पुलिस ने सभी आरोपियों को सीसीटीवी कैमरा और अपने मुखबिरों के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले का खुलासा सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने आज पत्रकारों के समक्ष किया है।
गिरफ्तार छिनतई गैंग के तीन नाबालिगों के अलावा गोलू कुमार सिंह, आदित्य राज सिंह, विशाल कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार व तीन नाबालिग शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बाइक, स्कूटी, मोबाइल आदि भी बरामद किया है. सभी आरोपी आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
Advertisements