जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक स्थित पेट्रोल पंप में 6 मई को दिन-दहाड़े हुई 25 हजार रुपये की लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
एसएसपी किशोर कौशल ने आज एक प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले के उद्भेदन के लिए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग को विशेष रूप से तैनात किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपाली डांगोडीह निवासी जला फिरोज उर्फ फिरोज अंसारी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि इस वारदात में सारीक साह उर्फ घेघा और अफजल अंसारी भी शामिल थे। फिरोज की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से हथियार और जिंदा गोली बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, इसी गैंग ने ओडिशा की एक शराब दुकान में भी 65 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इस घटना में भी आरोपी लूट की रकम दुकान पर ही छोड़कर फरार हो गए थे, जिससे उनका तरीका और पहचान उजागर हुई. गिरफ्तार जला फिरोज के खिलाफ चांडिल थाना में छह और ओडिशा व छत्तीसगढ़ में एक-एक मामला दर्ज है। ये सभी मामले आर्म्स एक्ट और लूट से संबंधित हैं, जिससे उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि उजागर होती है।
इस कार्रवाई में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, जादूगोड़ा इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, एसआई अजीत कुमार मुंडा, सहदेव सिंह, कुंदन कुमार वर्मा, आरक्षी अजय कालिंदी और मंगल कालिंदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
