जमशेदपुर : जमशेदपुर दौरे पर आए AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष मानगो मे आयोजित एक कार्यक्रम मे शामिल हुए. जेएमएम से 35 साल से जुड़कर पार्टी से बगावत करने वाले अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय महासचिव बाबर खान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे भारी संख्या मे उनके समर्थक मौजूद रहे. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने बाबर खान को पार्टी की सदस्य्ता दिलाई।
इसे भी पढ़ें…
https:/bihar/bihar-bloody-game-in-vaishali-neighbor-attacked-neighbor-with-a-deadly-attack-with-a-sharp-weapon-condition-critical-watch-video/
इधर AIMIM मे शामिल होने के बाद बाबर खान ने कहा की पार्टी की विचारधारा के साथ जनता के बीच जाएंगे उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात कही है। और कहा है की फैसला अब पार्टी सुप्रीमो को करना है। बातचीत के दौरान AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर ने बताया की झारखण्ड मे 30 से 35 सीटों पर AIMIM चुनाव लड़ेगी जिसमे महगामा से महिला प्रत्यासी होगी। वहीं कोल्हान मे खरसावां इचागढ़ जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से पार्टी अपना प्रत्यासी खड़ा करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है की झारखण्ड मे मुस्लिम समाज की आबादी 20 प्रतिशत के लगभग है ऐसे मे हमारी आबादी जहां ज़्यादा है वहां हम अपना प्रत्याशी देंगे। उन्होंने बताया की चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व AIMIM सुप्रीमो असबुद्दीन ओवैसी का झारखण्ड दौरा होगा। झारखण्ड मे संथाल से वे अपनी चुनावी दौरा की शुरुआत करेंगे।
तीन चरण मे वे अलग अलग प्रमंडल मे सभा करेंगे जिसमे रांची और जमशेदपुर भी शामिल है। झारखण्ड मे इंडिया गठबंधन और एनडीए दोनों एक ही सिक्के के पहलु है जो वोट बैंक के लिए जनता को सिर्फ गुमराह करती है।
