जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दी पोखर पश्चिम पंचायत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोर ने सोशल मीडिया पर पहलगाम को लेकर आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मामले की शिकायत होने पर कोवाली थाना पुलिस ने किशोर के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है। बताया गया है कि किशोर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना का समर्थन करते हुए वीडियो साझा किए। साथ ही उसने समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की, इससे इलाके में भारी रोष फैल गया।
इस पूरे मामले पर स्थानीय हिंदू संगठनों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कोवाली थाना में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपने द्वारा वीडियो शेयर करने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात स्वीकार कर ली।जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। इस प्रकरण में जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, उत्पल बोस और मोना राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ महीने पहले भी इस युवक द्वारा एक छात्रा को सोशल मीडिया पर परेशान किया गया था।
इस मामले में उसे समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया था। लेकिन अब उसने एक बार फिर गंभीर अपराध को अंजाम दिया है।मोना राय ने युवक के खिलाफ एक लिखित आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया और किशोर को जेल भेज दिया है।


















