जमशेदपुर: पिछले दो वर्षों के दौरान लगातार कोरोना महामारी के करण सरकारी गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन पूरे राज्य में भव्य तरीके से हो नहीं पाया था। इस बार कोरोना महामारी का प्रकोप लगभग खत्म होने व सरकार की ओर से किसी तरह का कोई प्रतिबंध अब तक नहीं लगाने से उम्मीद है कि लोग फिर से पूर्व की भांति धूमधाम के साथ पूजा कार्यक्रम का आयोजन कर पायेंगे। सोमवार को उत्कल सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी बर्मामाइंस के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। मौके पर इस वर्ष भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं अन्य सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रताप कुमार दास, एके रॉय, अमिय कुमार महांती, दिलीप महापात्र, बी सतपथी, बाबू दास, सुकान्त कुमार दास, नारायण साहू, लूलू साहू, बाबू पटनायक, श्यामल साहू, पोली विश्वाल, डी दास, बी पात्रो, भागीरथी आदि मौजूद थे।
