जमशेदपुर : सुन्दरनगर में फ्रेंड्स क्लब की ओर से गणेश पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। शनिवार सुबह 9 बजे भव्य पंडाल का भूमिपूजन जिला परिषद की महिला शशक्तिकरण अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं क्लब के अध्यक्ष करन साहू के द्वारा किया गया एवं पंडाल का उदघाटन आगामी 30 अगस्त जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू करेंगे।भूमि पूजन के मौके पर क्लब के महासचिव पप्पु कुमार वर्मा “अनमोल”, अमरजीत प्रसाद,राजू साहू, संतन ओझा, नीलकंठ दीक्षित, इन्द्रशेखऱ मिश्रा, पंकज सिंह, चंदन साहू, विनीत कुमार, सूरज साहू, आकाश सिंह, रविन्द्र यादव, विक्की सिंह खिरोद चंद पात्रों समेत काफी संख्या महिला एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
Advertisements