जमशेदपुर : विधायक सरयू राय के द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर आज एक प्रेस वार्ता के मध्यम से पूरी पूज्य अर्चना।की रूप रेखा को बताया कहा इस पूजा सभी को निमंत्रण दिया जा चुका चाहे राजा हो या रंक । लगभग पचास हजार लोगो की भिड़ होने की आशंका है कारण लोग आते है और जाते भी इस कारण भिड़ पता नही चलता मगर इनको भगवान की पूजा लाभ लेना होता है वह जरूर आते है। जहा प्रसाद वित्तरण स्थल में पंडाल निर्माण, मैदान की साफ– सफाई, समतलीकरण, प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था किया जा रहा।
Advertisements