जमशेदपुर : मोहन आहूजा स्टेडियम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार से प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का द्वितीय मीडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप आरंभ हो गया। आयोजन के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज में जागरूकता फैलाने के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में राष्ट्र को मजबूत बना रहे है। लेकिन, इस दौरान अति व्यस्तता और भागदौड़ भरी जिंदगी भी जी रहे है। इसमें लगातार खेल और बौद्धिक गतिविधियों का आयोजन पत्रकारों की जीवनशैली को उत्कृष्ट बना सकती है। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील की कार्पोरेट हेड रूना राजीव कुमार, टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के चीफ मुकुल चौधरी, झामुमो के वरिष्ठ नेता तरुण डे, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, टाटा स्टील खेल विभाग के हसन इमाम मल्लिक, कार्पोरेट कम्युनिकेशन के तामिर, प्रीति झा के अलावा प्रेस क्लब के संरक्षक मंडली के सदस्य और विभिन्न समाचार पत्रों व न्यू मीडिया के प्रमुख मौजूद थे, जिनमे दैनिक भास्कर के संपादक संजय पांडे, हिंदुस्तान के संपादक गणेश मेहता, डिजिटल मीडिया के प्रियेश सिन्हा, आनंद कुमार, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय मौजूद थे।इस्पात मेल चमकता आईना के प्रबंध संपादक ब्रजभूषण सिंह ने उदघाटन सत्र का संचालन किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल ने अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। महासचिव अंजनी पांडेय ने अतिथियों का अभिवादन किया। पहले दिन 17 सिंगल्स मैच खेले गए। रविवार 19 मार्च को 40सिंगल्स, डबल्स, सीनियर्स और विमेंस मैच खेले जायेंगे। 20 मार्च को फाइनल मैच खेले जायेंगे। इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत महतो, विधायक सरयू राय. मंगल कालिंदी.उपस्थित रहेंगे।
आज आयोजन में संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, जयेश ठाकेर, अरुण सिंह, बिद्या सिंह, राजेश लाल दास, नागेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, रत्नेश तिवारी, नानक सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनोज सिंह कशिश, मो अकबर, विनय पूर्ति, इंद्रजीत सिंह पिंटू,भोला प्रसाद, इम्तियाज इंतू, राघवेंद्र, अजय महतो, मो रफीक, मंतोष मंडल, लक्ष्मण प्रसाद, राजमनी सिंह, राजू शाह, बिजेंद्र कुमार, आशीष तिवारी, रोहित सिंह, रोहित,अभिषेक पीयूष, महेन्द्र गुप्ता, जावेद आलम, प्रभंजन, राजेश सिंह, अनुज कुमार, बिनीत भारती, बिनोद प्रसाद, सुमन प्रसाद, मिठून अदक, मुरारी कुमार, रंजीत ओझा, वरुण कुशवाहा, प्रसंजित सिंह, पीयूष मिश्रा आदि सक्रिय थे।