जमशेदपुर : जवाहर नगर रोड नंबर 13 तैयबा मस्जिद के पास ए आई एम आई एम के द्वार गुड़गांव में मारे गए मौलाना साद साहब के हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ विरोध किया गया. इस मौके पर एमआईएम के जिला प्रवक्ता फखरुद्दीन, शाहबाज आलम, वसीम अहमद, युवा सचिव वसीम हैंडसम, एमआईएम के मीडिया प्रभारी मोहम्मद फैयाज, आलम नियाज..
देखें वीडियो🎥
आलम शा जावेद, अहमद जावेद, अहमद इनके अलावा और भी बहुत सारे आईएमआईआम के कार्यकर्त्ता और शहर के नौजवान लोग इस मौके पर शामिल थे।
Advertisements