जमशेदपुर : केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए युवा भाजपा नेता चिंटू सिंह ने इसे जनता का बजट बताया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार लगातार लोगों के जीवन में सुधार लाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री ने जो बजट पेश किया, वह लोगों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट है. अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है. इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है. मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा है.