पोटका : पोटका प्रखंड के गंगाडीह पंचायत अंतर्गत एसडीबीसी गोमियासाई की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को संपन्न हो गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता मे कुल 16 टीम ने भाग लिया, जिसका फाईनल मुकाबले मे पैनाल्टी से रियांस एफसी की टीम ने हातनबेड़ा को हराकर विजेता बनी. इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे स्थानीय विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि खेलकूद जीवन का एक हिस्सा है, इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है और मन शांत रहता है. सभी को अपने दिनचर्चा मे समय निकालकर खेलकूद एवं शारीरीक अभ्यास मे समय देने की जरूरत है. पोटका मे अच्छे-अच्छे खिलाड़ी है, लेकिन उचित मार्ग और प्लेटफार्म के अभाव मे आगे बढ़ नहीं पा रहे है, लेकिन उनका प्रयास होगा कि खिलाड़ियों को अच्छा मार्ग और प्लेटफार्म मिले, जिसके लिये वह मदद करने को हमेशा तैयार है।
सभी खिलाड़ियों से अपील होगा कि वह अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुये आगे बढ़े. वह खेल चाहे फुटबॉल का हो या क्रिकेट के साथ साथ एथलैकिक्स, कबड्डी, खो-खो का ही क्यूं नहीं हो, खिलाड़ी मन लगाकार खेले. खेल मे हार जीत लगा रहता है, इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है. इस अवसर पर झामुमो नेता देव पालित आदि उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने मे मुख्य रूप से ग्राम प्रधान गुहीराम सरदार, उदय लोहार, राहुल सरदार, रिंकु भूमिज, हरेलाल सरदार, मेघलाल सरदार, अजय कुमार, राज सरदार, हाराधन सरदार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)