JAMSHEDPUR : सिद्धगोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशदीप प्लाजा के सामने एक कार सवार ने स्कूल जा रही बच्ची को पीछे से ठोकर मार दी जिससे बच्ची रोड पर ही गिर गई. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने बाएं साइड से पैदल चलकर गोलमुरी संत जोसफ स्कूल जा रही थी. तभी आकाशदीप प्लाजा के पास एक काले रंग की मारूति सुजुकी जिसका नंबर JH05BC 8757 है. स्कूल जा रही बच्ची को पीछे से ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बच्ची अपने बाएं साइड से जा रही थी तभी कार सवार का ध्यान कही और था. जिससे ये दुर्घटना घटी. घटना के बाद रोड पर भीड़ लग गया. आसपास व राहगीरों की मदद से बच्ची को जिस कार ने ठोकर मारी थी उसी से बच्ची को इलाज के अस्पताल भेजा गया. हालाकि बच्ची को ठोकर मारने में बाद कर सवार ने भगाने की कोशिश नहीं की और बच्ची को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार के ठोकर से बच्ची का पैर टूट गया है।
Advertisements