जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी. घटना देवघर पंचायत स्थित गुलाटी पटाके की दुकान के सामने सुबह 7 बजे घटी. इस दुर्घटना में देवघर गांव निवासी चरण बेसरा (50) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर एमजीएम थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. सुबह 11 बजे तक लोगों के साथ वार्ता जारी थी, लेकिन मांगों पर सहमति नहीं बन सकी।
Advertisements