आदित्यपूर : आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के तृतीय चरण स्थित क्रॉस कंपनी के सामने गुरुवार के दोपहर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम फकीरा है, जानकारी के अनुसार मृतक युवक एक 407 में क्रॉस कंपनी के सामने एक कंपनी से लोहे का बाबरी लोड कर अर्जुन महतो नामक स्क्रैप कारोबारी के कंपनी में ले जा रहा था। गाड़ी का सेल्फ खराब होने के कारण चालक गाड़ी से उतरकर बैटरी स्पार्क कर चालू कर रहा था, गाड़ी जैसे ही स्पार्क किया तो गाड़ी स्टार्ट होकर चालक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। अनियंत्रित गाड़ी आगे एक कार में टकराते हुए नाले में जा गिरा।
घटना के बाद आनन फानन में चालक को टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाद मौके पर आरआईटी पुलिस पहुंची और गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दिया है। इधर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी का नंबर बीआर16जी- 9849 राजू नामक व्यक्ति का है। वहीं इसपर जो स्क्रैप लोड था वह अर्जुन महतो नामक व्यक्ति का है। पुलिस को अबतक गाड़ी में लोड स्क्रैप का जीएसटी बिल भी नहीं मिला है, वही गाड़ी के पर्याप्त कागजात भी नहीं मिला है, इससे पुलिस को संदेह है की कंडम गाड़ी से यह कारोबार संचालित किया जा रहा था। इधर पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाना लाने की तैयारी कर रही है।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

