जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह चौक के पास एक तेज रफ्तार पुलिस की स्टिकर लगी बोलेरो ने तीन बाइक और एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे नाली में जा घुसी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. इस घटना में चार लोग घायल बुरी तरह घायल हुए है. जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायलों में भालूबासा निवासी अचल कुमार, शुभम सिंह, मनोज कुमार राय और अरविंद शर्मा शामिल है. बोलेरो में पुलिस का बोर्ड लगा है. सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. इस घटना में कार चालक चंदन विश्वकर्मा को भी चोट आई है।
कुछ सामाजिक तत्वों ने भीड़ पर किया पथराव….
घटना के बाद रोड पर देखने वालों का तांता लग गया देखते ही देखते कुछ सामाजिक तत्वों ने भीड़ पर पथराव कर दिया… हालांकि इस पत्थर बाजी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बाद में झामुमो नेता दुलाल भुइयां लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

