सकल सुमंगल दायक सुरक्षा का ज्ञान सुरक्षा सब ही करो, रोड में करके ध्यान हम सभी मिलकर सुरक्षा यदि जन ले हम सभी मिलकर सुरक्षा यदि ठान ले सुरक्षा दीखेगी सदा, हर जगह हर मोड़ में घर में, रोड में, और टाटा के प्लांट में जमशेद जी टाटा ने सोचा था, सुरक्षित सभी लोग हों, कंपनी चले, उत्पादन बढ़े, देश का भी नाम हो। लक्ष्य उनका था यहीं, घटना घटित न हो कहीं मजदुर मंगलमय रहे, हर प्लांट चलता ही रहे उतम् कोटि उतम् उत्पाद, मांग सदा होता रहे दुनिया में टाटा का नाम सदा होता रहे।