जमशेदपुर : चांडिल प्रखंड मुख्यालय के समीप कटिया स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में एक दर्दनाक हादसा हुआ. स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे एक किशोर की वज्रपात से मौत हो गई. मृतक की पहचान बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत महानंदपुर गांव निवासी अनमोल सिंह के रूप में हुई है. बताया गया कि अनमोल सिंह स्टेडियम में अपने कोच प्रमोद कुमार से क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहा था।
रविवार की रात वह शौचालय के लिए निकला था, तभी अचानक उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. घायल अवस्था में उसे तुरंत जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।