जमशेदपुर : जमशेदपुर गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉक्टर नागेंद्र सिंह का निधन हो गया. बता दें कि डॉ नागेंद्र सिंह गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक होने के साथ-साथ एक समाजसेवी भी थे. वह पिछले कई वर्षों से लगातार फ्री ऑपरेशन कैंप चला रहे थे. समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी शुरुआत घाटशिला से हुई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर नागेंद्र सिंह सोमवार की मध्य रात्रि अपने घर पर थे. यहीं उनका निधन हुआ. उनके निधन पर मेडिकल जगत के कई पुरोधाओं ने अपना शोक प्रकट किया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग डॉ नागेंद्र सिंह के आवास पहुंच रहे हैं. डॉ नागेंद्र सिंह डेढ़ लाख ऑपरेशन अब तक कर चुके थे. और उनका नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड में शामिल हो चुका था।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

