जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा रेलवे फाटक के पास शनिवार को रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध महिला देवकी जी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका सरजमदा की रहने वाली थीं और टाटा मोटर्स में स्थायी कर्मचारी रह चुकी थी। करीब पांच साल पहले वह सेवानिवृत्त हुई थीं।
जानकारी के मुताबिक, देवकी कलेज कान से कम सुन पाती थीं। हादसे के वक्त वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें चेताने के लिए आवाज भी दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
सूत्रों के अनुसार, देवकी कलेज रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बेटी के घर जोजोबेड़ा आई थीं और भाई को राखी बांधने जा रही थीं। परसुडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से रक्षाबंधन का पर्व मातम में बदल गया और इलाके में शोक का माहौल है।
