SAKCHI-SHITLA-MATA-MANDIR-DISPUTE : कम नहीं हो रहा साकची शीतला माता मंदिर का विवाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया कई गंभीर आरोप कहा… दुर्गापूजा के आड़ में समिति के सदस्यों के मिली भगत से बाउंड्री तोड़कर जमीन अतिक्रमण कर दुकान बनाकर वर्षों से चल रहा है उगाही का खेल….देखें VIDEO
जमशेदपुर : साकची शीतला माता मंदिर में करीब पांच वर्षों से दुर्गापूजा के आड़ में समिति के सदस्यों के मिली भगत से मंदिर का बाउंड्री तोड़कर जमीन अतिक्रमण कर दुकान बनाकर पगड़ी और भाड़ा लेने का तथा पैसा उगाही का खेल चल रहा है. दुर्गा पूजा के समय प्रशासन विधि व्यवस्था में व्यस्त रहता है उसी समय राजु वाजपेयी जिनके नाम से दुर्गा पूजा का लाइसेंस है. वे अपने भाइयों के साथ मिलकर रात में 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अतिक्रमण कर दीवार उठाते है. दूसरे दिन शटर लगाकर लाखो रुपया पगडी लेकर भाड़ा उगाही करते है। यही काम इस साल भी सप्टमी के दिन रात में किया गया।