जमशेदपुर : युवा साथी सुजल के आग्रह पर सनातन उत्सव समिति ने परसुडीह बड़ा गदरा भूमिज टोला में एक जरूरतमंद परिवार को श्राद्धकर्म के लिये लिए सहयोग किया. सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह के द्वारा असहाय परिवार को श्राद्धकर्म के लिए जरूरत की सामग्री का सहयोग किया गया. और परिवार को विश्वास दिलाया गया कि परिवार की दुख की घड़ी में सनातन उत्सव समिति दीवार बनकर खड़ा रहेगी. इस पुनीत कार्य मे मुख्य रूप से समिति के सुजल, सनी, सोनू, गौरव, आकाश, गुड्डू एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।
Advertisements