जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम माननीय विधायक सरयू राय द्वारा किया जा रहा है।चार वर्ष में दो वर्ष कोरोना में बीत गई. उस दौरान भी घर घर में पका हुआ भोजन पहुंचाने का काम भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया,जब जमशेदपुर के कई नेता घरों से अपने जान के भय से बाहर नहीं निकले. पूर्वी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है,उपेक्षित पड़े वैसे इलाके जहां पीने को पानी तक नहीं था आज उसकी पहल हो चुकी है भुइयाडीह इलाके के घरों में पानी के पाइप बिछाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।18 किलोमीटर सड़क बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है।इसकी निविदा जल्द से जल्द निकाली जाए।मोहरदा का पानी घरों में पहले से बेहतर मिल रहा है,परंतु दूसरे चरण का कार्य पूर्ण किए जनता को पेयजल का समाधान नहीं होगा।
कार्यकर्ताओं का संपर्क, समस्या और समाधान के लिए जनसंपर्क जारी है। पूरे इलाके की सफाई एवम नाली, नालों की सफाई के लिए माननीय विधायक जी द्वारा jnac से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आगाह किया जा रहा है। नालियां बजबजा रही है,कूड़े करकट जगह जगह फैली हुई है।इसके लिए नगर निकाय अपने अधिकारियों को daily management की व्यवस्था के अंतर्गत monitoring करे। ऐसे में आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।माननीय उपायुक्त महोदय अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जवाबदेही के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दे,जिससे जनता की रोजमर्रा की समस्याओं का निदान हो सके। यदि जल्द इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय जनतंत्र मोर्चा जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी।