जमशेदपुर : श्री राम सेना ने सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर के विभिन्न मंदिरों में निशुल्क सेवा प्रदान किया साथ की संस्था के संस्थापक सोनू सिंह ने कहा कि आप सभी को ज्ञात हो अब हमारा भारत हिन्दू राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. इसमें श्री राम सेना अपने बड़ी भूमिका निभाने के लिए तन मन धन से तैयार खड़ा है. और हमारे हिंदुत्व की सभ्यता संस्कृति से सभी को अवगत कराने का काम पूरे भारतवर्ष में कर रही है।
श्री सिंह ने कहा कि हम सभी जानते है चर्च घर हो या मस्जिद में हिंदुओ को जाना वर्जित माना जाता है, और हमारे मंदिरों में ऐसा कोई भी प्रतिबंध नही है, इसका श्री राम सेना पूरे भारत वर्ष में पुरजोर विरोध करती है और करेगी. श्री राम सेना मांग करती है किसी भी मंदिरों में ऐसे व्यक्ति जो गैर हिन्दू हो अब बिना जांच के मंदिरों में प्रवेश से पहले उनका पहचान पत्र देखकर प्रवेश कराया जाए. ताकि हम अपनी सभ्यता संस्कृति को रक्षा कर सके. श्री सिंह ने इसके लिए सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया का समर्थन मांगा हैं।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह, अध्यक्ष धीरज प्रताप सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू मिश्रा, प्रवक्ता अक्षय मिश्रा, संयुक्त महामंत्री जीतू सिंह, बमभोला सिंह, मंजू सिंह, कल्याणी शरण, संजीत सिंह, अजय सिंह, विजय प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, कल्याण, टीपू मिश्रा, विकास शर्मा, वरुण गिरी, विद्या गिरी, सुमित, प्रताप, विक्रम कोर्स रावण, विश्वकर्मा यादव, भरत सिंह, अश्विनी, विनय, संजय, करन विष्णु नाग, विक्रम, सचिन, सपन खमारि, अनिर्बं गोराई, निलाध्री महंती, संदीप घोष, गोलू सिंह, बाँकु कुमार, रोबीन कोर, जितेंद्र प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा।