जमशेदपुर : पवित्रता का महान पर्व “छठ पूजा” के पावन अवसर पर श्री शिव शक्ति परिवार द्वारा 2-2 सेवा शिविर का आयोजन हुडको टेल्को व सीटू तालाब तार कंपनी में लगाया गया। जिसमें आस पास के विभिन्न इलाकों के व्रतधारियों और उनके परिवार के हजारों भक्तों में शीतल जल और गर्म चाय बाँटा गया।उगते हुए भुवन भास्कर के उदय काल में अर्ध्य हेतु गाय का कच्चा दूध का भी वितरण भक्तों में किया गया। बच्चों में भी काफ़ी रूचि और उत्साह देखा गया, उनके बीच बिस्कुट बाँटा गया।
श्री शिव शक्ति परिवार कि ओर से सेवा शिविर में और कार्यक्रम को सफल बनाने में जोबा घोष, देवव्रत, अभिजीत हाज़रा, संजय, पी. श्रीनिवास, दिलीप, कन्हैया, बबुसोना, दिनेश, उदय, आशुतोष, प्रकाश, अनीश, सुमित, कैलाशी विजय आदि नें प्रमुख भूमिका निभाई।
Advertisements