जमशेदपुर : सिदगोड़ा पुलिस ने 18 नवंबर को ट्यूब बारीडीह निवासी विपिन कुमार के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी के मामले में दो लोगों को चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें टुइलाडूंगरी हिंदु लाईन बस्ती का रहने वाला जगजीत सिंह उर्फ आदित्य राज और बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 3 का रहने वाला प्रेम सिंह उर्फ राजू शामिल है. पुलिस का कहना है कि दोनों इसके पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.बरामद सामान में 2 पीस सोने का मंगलसूत्र, 9 जोड़ी पायल, 7 पीस हाथ का बाला, एक पीस चांदी की चेन, 47 पीस चांदी की बिछिया, चार पीस सिटी गोल्ड का कंगन, दो पीस कांसा का ग्लास और 2 पीस लोहे का रॉड बरामद किया गया है छेपमारी के लिये सिदगोड़ा थाना के एसआइ रवि रंजन कुमार, एसआइ ललित खालखो, एसआइ सीमल माझी, एएसआइ गजेंद्र भगत, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी विजय कुमार, आरक्षी राजकुमार राम, अंगरक्षक आनंद गोप, गृह चालक सुनिल कुमार पांडेय आदि शामिल थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
सिदगोड़ा पुलिस ने किया चोरी के मामले का खुलासा दो गिरफ्तार.. पढ़े पूरा समाचार कहां कहां से पकड़ाए चोर…
Advertisements