जमशेदपुर : गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर स्वेच्छा साहू को महज 8 वर्ष की उम्र में 7 भाषाओ में गीत गाने और सबसे कम उम्र में संगीत में डिप्लोमा पूर्ण कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने पर छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार की ओर से बारीडीह स्थित उनके निवास में सम्मानित की गई। मौके पर संस्थापक शिलू साहू, अध्यक्ष आकाश साहू, परमेस्वर साहू, ललिता साहू, दिव्यानि साहू, फुलेश्वरी साहू, सरोज साहू, रमेश साहू उपस्थित हुए।
Advertisements
