जमशेदपुर : पिछले दिनों धालभूमगढ़ प्रखंड के पानीजिया गांव के निवासी स्वर्गीय खोकन गोप की पत्नी चंचला गोप का देहांत हो गया था। चंचला गोप पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी। उनका आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब रहने के कारण उनका सही से इलाज नहीं पाया । जिससे उनकी मृत्यु हो गई । उक्त बातों की जानकारी पानीजिया के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता को दिया । डॉक्टर सुनीता ने बातों को संज्ञान में लेते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों से स्वर्गीय चंचला गोप के बेटे राहुल के हाथों उनके श्राद्ध कर्म के आर्थिक सहयोग किया ।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कांतो मानकी, सरस्वती गोप, ग़मा गोप,मोहन महतो,रायसेन गोप , सुमित्रा गोप आदि मौजूद रहे ।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

