जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम बागुनहातु रोड नंबर 5 बंगाली कॉलोनी में जन समस्या को लेकर हिदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी बलबीर मंडल ने बस्तीवासियो से मुलाकात किया सूचना प्राप्त हुई की बस्तीवासी के घरों में नाली का गंदा पानी घुस रहा है और साथ ही साथ नाली और रोड बनाने की समस्या को लेकर बस्तीवासी परेशान है वहां जाने के बाद पता चला बस्ती की लोगों ने कई समस्या से अवगत कराया जैसे की ट्रांसफार्मर में टेंपरेरी काम करके काम चलाया जा रहा है कभी भी ट्रांसफार्मर गिर सकता है तथा नालियों की सफाई कभी होती नहीं है और नाली के आसपास जो छोटे-मोटे पेड़ पौधे हैं।
उनको क्लीन करने के लिए जेएनएसी के मजदूर पैसा मांगते हैं पैसा नहीं देने पर वह लोग उसे घर का आसपास जो पेड़ पौधे हैं उनको साफ नहीं करते कहीं रोड बना है तो कहीं नहीं बना है ऐसी समस्याओं को हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल जी ने सुनने के बाद बस्ती वासियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द इसको संज्ञान में लेकर सांसद से मुलाकात करेंगे और बस्ती में हो रही समस्याओं को बताएंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से बलबीर मंडल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के शिंदे सिंह, बारीडीह मंडल के महामंत्री कुमार अभिषेक, गोली, कुश सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisements